SONU SOOD : मसीहा और इंसानियत पर भारी पाकिस्तानी बिरयानी

  Sonu Sood 🇮🇳 मसीहा और इंसानियत 🇮🇳 पर भारी “पाकिस्तानी बिरयानी”

सत्ता और शहंशाही की हवस ने मसीहा पर डाला घटिया राजनैतिक छापा। महामारी और लॉकडाउन के दौरान “मसीहा सोनू सूद” 

Ravindra Yadav NEWS TIMES Lucknow 


अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोप में 6 जगह सर्वे की कार्रवाई : 18 दिन पहले #दिल्ली_सरकार ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया था

 27 अगस्त, जब सोनू सूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे। केजरीवाल ने सोनू सूद को बच्चों के एक स्पेशल प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।


बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। सबसे पहले IT टीम सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है।


बीते 27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के #मुख्यमंत्री_अरविंद_केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई।

सोनू सूद ने कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सबसे पहले #प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। इसके बाद वे लगातार देश भर के लोगों की मदद करते रहे हैं। कई राज्य सरकारों ने सोनू के साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है, जिनमें पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल है। इसके अलावा सोनू ने #गुडवर्कर जॉब ऐप, #स्कॉलरशिप_प्रोग्राम भी चलाए हैं। वे देश में 16 शहरों में #ऑक्सीजन_प्लांट भी लगवा रहे हैं। कोरोना के दौरान किए गए सोनू के #मानवीय कामों के लिए फैंस उन्हें मसीहा कहने लगे।

🇮🇳 संयुक्त राष्ट्र ने किया था सोनू का सम्मान। 🚩


 सितंबर 2020 में सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (#UNDP) ने 2020 #SDG #स्पेशल_ह्यूमैनिटेरियन_एक्शन_अवॉर्ड दिया था। फिलहाल वे देश के हर खास-ओ-आम की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे हैं।




, "" "" "" "" "", "" "" "" ", 

Comments

Popular posts from this blog

PRAYAGRAJ ; बुखार का प्रकोप 120 बेड पे 200 बच्चे को भर्ती।